जमशेदपुर में चट्टान गिरने से ठेका कर्मी की मौत, मुआवजे को लेकर प्रदर्शन

News Alert
1 Min Read

जमशेदपुर: जादूगोड़ा स्थित यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Uranium Corporation of India Limited) के बागजाता यूरेनियम Project में बीती देर रात एक हादसा हो गया है।

खदान में कार्य के दौरान चट्टान गिरने (Rock Fall) से ठेका मजदूर फकीर हांसदा (40) की दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

शव रखकर मुआवजा की मांग

इस पर आक्रोशित मजदूरों ने खान प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष शव रखकर मुआवजा और यूसील में स्थाई नौकरी (Permanent Job) की मांग कर रहे हैं।

मृतक भदूआ गांव का रहने वाला था। वह ठेकेदार अजीत खान (Ajit Khan) के अधीन काम करता था।

घटना बुधवार रात करीब दो बजे की है, घटना के बाद कामकाज ठप हो गया है। एक सप्ताह पूर्व भी जादूगोड़ा के Plant में भी दुर्घटना (Accident) के बाद एक अस्थाई मजदूर की मौत हो गई थी और एक ठेका मजदूर जख्मी हो गया था, जो अभी भी Hospital में Recruitment है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article