पहले पत्थर से कूचकर बेरहमी से की हत्या फिर साइकिल के साथ तालाब में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर जिले के डुमरिया थानांतर्गत (Dumariya Police Station) जारही टोला कुंदा के 52 वर्षीय जीरुम हेम्ब्रम उर्फ सिरम हेम्ब्रम की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई।

Digital Desk
1 Min Read

Brutally Murdered by Being Crushed with a Stone : जमशेदपुर जिले के डुमरिया थानांतर्गत (Dumariya Police Station) जारही टोला कुंदा के 52 वर्षीय जीरुम हेम्ब्रम उर्फ सिरम हेम्ब्रम की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई।

हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को तालाडीह टोला के पास ही एक तालाब में साइकिल के साथ फेंक दिया था।

घटना के संबंध में थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि 21 अगस्त को मृतक अपने भतीजे के साथ बारेडीह गया था। जिसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा। शुक्रवार को परिजनों ने इसकी सूचना Police को दी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने शव को तालाब से बरामद किया।

मृतक के साथ गये भतीजा कांडे हेम्ब्रम और उसके साढ़ू संजय बारदा पर घटना को अंजाम देने का शक है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article