Jamshedpur Crime News: कपाली में दसवीं के छात्र शिवम कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार की है, जहां प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल दास (निवासी सोनारी) का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। लेकिन मृतक शिवम कुमार सिंह उस युवती को बार-बार परेशान करता था।
इसी बात से नाराज होकर राहुल दास ने शिवम की हत्या की साजिश रची।
आसिफ ने दिया अपराध में साथ
पुलिस जांच में सामने आया कि मो. आसिफ (निवासी कपाली) को इस हत्या की पूरी जानकारी थी। घटना के बाद राहुल दास ने खून से सने कपड़े बदले थे, जिसमें मो. आसिफ ने उसकी मदद की थी।
24 घंटे में सुलझी मर्डर मिस्ट्री
सरायकेला एसपी के निर्देश पर SDPO चांडिल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी को महज 24 घंटे में सुलझा लिया।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच में जुटी है।