Jamshedpur Traffic Police Geared up: जमशेदपुर की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने कमर कस ली है कि कोई अगर यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा।
दूसरी और इस काम को बेहतर अंजाम तक पहुंचाने के लिए यातायात Police पदाधिकारियों को Body Worn Cameras से लैस किया गया है। सड़क पर की जा रही हर गतिविधियों को यह कैमरा कैद कर लेगा।
कई बार लोग ट्रैफिक पुलि से नियमों का उल्लंघन के बावजूद बहस करते हैं। राजनीतिक पार्टी के लोग धमकी तक देते हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए अब इस कैमरे का सहारा लिया जा रहा है।
ट्रैफिक डिप्टी SP संजय कुमार (Traffic Deputy SP Sanjay Kumar) ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सभी पदाधिकारी को कैमरा दिया गया है, जिसे Deputy के दौरान उन्हें अपने कंधे पर लगाना अनिवार्य किया गया है। वर्तमान में 47 बॉडी वॉर्न कैमरा सभी पदाधिकारियों को दिया गया है। बॉडी वॉर्न कैमरा को ऑपरेट करने को लेकर Training भी दे दिया गया है।