जमशेदपुर: जमशेदपुर (Jamshedpur) में कचरा चुनने वाले बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार (Unnatural Sex) करने के मामले में आरोपित मो. हसन उर्फ लंगड़ा को Court ने दोषी पाया है।
Court 17 अगस्त को सजा के बिन्दु पर सुनवाई करेगी। गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए ADJ 5 संजय कुमार उपाध्याय ने आरोपित हसन को दोषी पाया है। कोर्ट इस मामले में 17 अगस्त को सजा की बिंदू पर सुनवाई करेगी।
बच्चों के साथ Unnatural Sex करना स्वीकार किया
दरअसल, मामला दिसंबर 2017 में तब सामने आया था जब मानगो Police ने थाना क्षेत्र में चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार (Arreste) किया। इनमें से एक मो. हसन उर्फ लंगड़ा भी शामिल था।
Police के अनुसार पूछताछ में लंगड़ा ने कचरा चुनने वाले बच्चों के साथ Unnatural Sex करना स्वीकार किया था।
Police ने इस मामले में पीड़ित एक 17 साल के नाबालिग से भी पूछताछ (Inquiry) की थी। बच्चे ने Police को बताया था कि हसन उसके साथ गंदी हरकत की। वह ऐसा कई बच्चों के साथ कर चुका था।