12 dengue patients in jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम में बीते गुरुवार को डेंगू (Dengue) के 12 नए मरीज मिलेने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।
बताया जाता है कि सर्विलांस टीम ने डेंगू के संदेह में 102 मरीजों का सैंपल एकत्रित किया था। अस्पतालों से एकत्रित सैंपल की जांच MGM मेडिकल कॉलेज स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब (Microbiology Lab) में कराने से 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 260 हो गई।
सफाई के साथ दवा का छिड़काव
मालूम हो कि 2023 में जिले के छह मरीजों की मौत डेंगू से हुई थी। इससे 2024 में डेंगू से बचाव के लिए तीनों नगर निकाय ने सफाई कराने के साथ दवा का छिड़काव कराया।
सर्विलांस टीम (Surveillance team) के अनुसार, बचाव के लिए घर के पास और छत में पानी नहीं जमने देना चाहिए। डेंगू के बुखार में मांसपेशियों में दर्द होता है। इससे डॉक्टर के सुझाव के बगैर किसी तरह की दवा लेना सही नहीं है।