जमशेदपुर: दुष्कर्म के आरोपी फरार फरार चल रहे बिरसानगर थाना के एसआई रविरंजन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
डीएसपी-सीसीआर की जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाने पर एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने यह कार्रवाई की है।
एसएसपी एम तमिलवाणन ने बताया कि एसआई पर लगे आरोप सही पाये गये। उसे निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
क्या है मामला
बहरागोड़ा के एक गांव की महिला ने बिरसानगर थाने के एसआई रविरंजन कुमार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म व यौन शोषण करने का केस महिला थाने में दर्ज कराया था।
एसआई रवि रंजन कुमार से दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, एक दिन एसआई ने मायके पहुंचकर रात में पीड़िता से दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर शादी, पूरा खर्च उठाने और बीएड कराने का झांसा दिया। बिरसानगर थाना में स्थानांतरण के बाद भी पीड़िता को डेढ़ माह तक एक अपार्टमेंट में रखकर यौन शोषण करता रहा।
मां की बीमारी का बहाना बना चला गया गांव
इस बीच 29 जून को एसआई अपनी मां की बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर बिहार के समस्तीपुर के गांव चला गया।
जहां 2 जुलाई को उसने शादी कर ली। प्राथमिकी के आधार पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने जांच डीएसपी-सीसीआर अनिमेष गुप्ता को सौंपी थी।
एसआई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस समस्तीपुर गई थी, पर फरार हो चुका था।