Rs 5.85 lakh Recovered from Check Post: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र में स्थित केसरपुर चेक पोस्ट (Kesarpur Check Post) पर गुरुवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तीन पिकअप वैन से 5 लाख 85 हजार रुपये बरामद किए गए।
ये वाहन पश्चिम बंगाल से झारखंड की ओर जा रहे थे। गाड़ियों में से एक, (JH-05-DC-5692) से 2.39 लाख रुपये, दूसरी (JH-05-AU-1797 )से 1.10 लाख रुपये और तीसरे वाहन (WB- 67 A 1248) से 2.36 लाख रुपये मिले।
अच्छे काम के लिए टीम को किया जाएगा पुरस्कृत
इस जांच के दौरान ASI जितेंद्र कुमार, मजिस्ट्रेट कुणाल कुमार और पुलिस टीम मौजूद थे। जब्त राशि की सूचना गालूडीह थाना प्रभारी, SDO और STF की टीम को दी गई।
गाड़ी चालक श्रीकांत जाना ने बताया कि वह बांदवान से बहरागोड़ा जा रहे थे और उनके पास 2.39 लाख रुपये थे। दूसरे चालक उदय दे और नसीम बक्श ने बताया कि वे बांदवान से चाकुलिया जा रहे थे। उदय दे के पास 1.10 लाख रुपये थे, जबकि प्रशांत के पास 2.36 लाख रुपये मिले।
जांच के बाद मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने उदय दे का 1.10 लाख रुपये वापस कर दिया। SSP Kishore Kaushal ने बताया कि चेक पोस्ट पर अच्छे काम के लिए टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।