जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने जमशेदपुर पुलिस लाइन में पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे 32 सब-इंस्पेक्टरों को जिले के विभिन्न थानों में पोस्टिंग कर दी है।
इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया है। सभी अवर निरीक्षकों को अविलंब नयी जगह पर योगदान देने को कहा गया है।
महिला दारोगा सुषमा कुजूर को एमजीएम थाना,महवा मिंज को घाटशिला,राजेंद्र कुमार को टेल्को, पंकज कुमार सिंह को सोनारी,दिलीप कुमार विलुंग को गोलमुरी, संजीत कुमार -1 को सिदगोड़ा,संजीव कुमार झा को एमजीएम, संतन कुमार तिवारी को टेल्को, रंजीत उरांव को एमजीएम,रंजीत कुमार सिंह को सीतारामडेरा,
योगेश कुमार यादव को साकची,चंद्रशेखर रजक को आजादनगर,अनिता सोरेन को बर्मामाइंस,ललित खलखो को सिदगोड़ा,अमित कुमार को गोलमुरी,प्रमोद कुमार को जुगसलाई,
शिव कुमार को बिष्टुपुर,कामु पासवान को जुगसलाई, प्रभात कुमार- 1 को बिष्टुपुर,शशि कपूर को कदमा,धीरंजन कुमार को बागबेड़ा,विकास कुमार जायसवाल को बिष्टुपुर,
नंदकिशोर तिवारी को बागबेड़ा, जयराम कुमार सोनी को सिदगोड़ा, एमिएल एक्का को एमजीएम,संजीवन उरांव रक्षित पदाधिकारी- प्रथम को पुलिस केंद्र,
राजेश कुमार झा को सीतारामडेरा,रामदयाल उरांव को बर्मामाइंस, राजेंद्र सिंकू को बर्मामाइंस,विनय कुमार मिश्रा को सोनारी, धनंजय बैठा को सीतारामडेरा और संतोष कुमार सेन को साकची में पदस्थापित किया गया है।