जमशेदपुर: सिंडिकेट की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस छात्रा सोनी सेनगुप्ता ने दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल के समक्ष हंगामा किया, उसे लिखित कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि छात्र प्रतिनिधियों से पूर्व में फीस वापस करने की सहमति बनने के वाबजूद छात्रा ने असभ्य व्यवहार किया।
छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव करने का आरोप
बताते चलें कि 8 अप्रैल को आयोजित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रा ने राज्यपाल से अपना मेडल लेने से इनकार कर दिया था। छात्रा ने मंच पर चढ़कर विवि प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाई।
छात्रा विवि के मुख्य समारोह से अलग विभिन्न केंद्रों पर छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र वितरित किए जाने का विरोध कर रही थी। छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था।
छात्रा ने अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। वह विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की छात्रा रही है।
वह पहले से एआईडीएसओ नाम के छात्र संगठन से जुड़ी रही है। विवि के सिंडिकेट की बैठक शनिवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ गंगाधर पंडा ने किया।
बैठक में प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार, राज्यपाल के नमित सदस्य राजेश शुक्ला, सभी संकाय के अध्यक्ष तथा अन्य सारे सदस्य उपस्थित थे।
छात्रा पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
सिंडिकेट में तय हुआ कि क्यों न उस छात्रा का खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर छात्रा पर अनुशासन समिति द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।