जमशेदपुर में नशे के कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान, कई हिरासत में

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस का नशेड़ियों और नशा के कारोबारियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।

एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन के नेतृत्व में शनिवार को बिष्टुपुर इलाके में अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। साथ ही कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते एक पखवाड़े से शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नशेड़ियों और नशा के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है।

अभियान की मॉनिटरिंग खुद एसएसपी कर रहे हैं। इसके अलावा अड्डेबाजी करनेवाले युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है।

Share This Article