जमशेदपुर: जिले के पोटका की एक युवती से राजूधीर नाम के युवक से प्यार हुआ और ये प्यार कुछ महीनो तक चला।
उसके बाद युवक ने प्रमिका का यौन शोषण भी किया और जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया।
जब राजूधीर ने शादी से इनकार किया तो लड़की के परिवारवालों ने मजबूरन उसकी शादी ओडिशा में कमलकांत राज के साथ पिछले साल 2021 में करा दी।
लड़के ने फिर से नही की शादी
लेकिन तीन महीने में ही युवती के जीवन में दोबारा राजूधीर आया और कहा कि यदि वह उसके साथ नहीं रहेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा। इस डर से लड़की ने अपने पति से
अलग होने का फैसला लिया और ओडिशा की अदालत में दोनों अलग हो गए। इसके बाद जब दोबारा राजू के पास आ गई और बिना विवाह सात साल रही।
इन सात सालों में उसने फिर से लड़की का यौन शोषण किया और उससे शादी नहीं की।
अब वह किसी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है, जिसके बाद लड़की ने SSP कार्यालय में आकर ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की। इसपर SSP ने आवेदन लेकर जांच का आदेश दे दिया है।