झारखंड में यहां 115 साल बाद दौड़ेगी इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी की स्थापना के साथ शुरू बादामपहाड़ रेल मार्ग पर 13 अप्रैल से लोकल ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन लगकर दौड़ेगी।

अभी टाटानगर से बादामपहाड़ मार्ग पर एकमात्र लोकल ट्रेन डेमू (डीजल मल्टीपल यूनिट) इंजन के सहारे फेरा लगाती है।

जबकि मालगाड़ियों को 26 मार्च 2021 से इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर गुरुमासाहिनी स्टेशन तक चलाया जा रहा है।

इससे टाटानगर से जिले के हल्दीपोखर समेत ओडिशा के रायरंगपुर व बहलदा के ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी, क्योंकि इलेक्ट्रिक इंजन की स्पीड डीजल इंजन से ज्यादा होती है।

यह ट्रेन सीधे गुवा जाती है

डेमो की जगह पीएमयू इंजन लगाने के साथ ही ट्रेन का नंबर बदलने की तैयारी है। टाटानगर-बादामपहाड़ रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाने का काम करीब तीन वर्षों से शुरू है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बादामपहाड़ मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन शुरू होने से टाटानगर से गुवा के यात्रियों को भी सहूलियत होगी, क्योंकि बादामपहाड़ से लौटकर यह ट्रेन सीधे गुवा जाती है।

सूचना के अनुसार, टाटानगर से बादामपहाड़ तक इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा लोकल ट्रेन को चलाने का ट्रायल चक्रधरपुर मंडल एवं दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के संरक्षा एवं परिचालन समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने पहले किया है।

Share This Article