जमशेदपुर: नौकरी के नाम पर दुबई गये जुगसलाई के दो वहां फंस गये हैं। परिजनों ने एसएसपी से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है।
परिजनों के अनुसार, दोनों युवक भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं। इसका वीडियो बना उन्हें भेजा है। सैयद मोहम्मद साकिन और उसके साथी मोहम्मद अशरफ दोनों जुगसलाई पुराना बस्ती न्यू पटना लाइन के रहने वाले हैं।
मानगो के एक एजेंट ने दोनों को दुबई में राइडर्स डिलीवरी सर्विसेज कंपनी में जॉब दिलाने को प्रति व्यक्ति 85 हजार खर्च होने की बात कही।
दोनों ने 1.70 लाख एजेंट को दिये। 28 अगस्त को दोनों को दुबई भेजा गया। वहां कंपनी ने दोनों से वीजा लिया और एजेंट को जानने से इनकार कर दिया। उन्हें प्रति व्यक्ति 2 लाख 70 हजार देने को कहा, इसके बाद वे भटक रहे हैं।