जमशेदपुर में महिला ने की खुदकुशी

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना इलाके के बागुननगर में मंगलवार को एक महिला ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार नीना जायसवाल ने घर के बाथरूम में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे तत्काल फंदे से उतारकर मर्सी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृत महिला के भाई संजीत कुमार ने बताया कि नीना की शादी गुजरात के बड़ौदा में हुई थी।

मामले की जांच की जा रही है

पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध होने के कारण साल 2005 में नीना ने पति से तलाक ले लिया और अपने बेटे के साथ मायके में रहने लगी।

भाई ने बताया कि बेटा रत्नाकर जायसवाल को भी किडनी की बीमारी है, नीना भी गठिया की बीमारी से ग्रस्त थी। उन्होंने बताया कि नीना दवा नहीं खाती थी और बीमारी से परेशान भी रहती थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोमवार को वह काम पर गए थे। मंगलवार सुबह 10 बजे जब वह वापस आए और नीना को आवाज लगाई तो नीना ने कोई जवाब नहीं दिया।

बाद में देखा कि नीना ने बाथरूम में खुदकुशी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article