कल से बदले हुए मार्ग से चलेगी टाटानगर हटिया एक्सप्रेस

News Update
1 Min Read

Tatanagar Hatia Express will Run on Changed Route: जमशेदपुर में कल यानी 6 और 9 नवंबर को टाटानगर हटिया एक्सप्रेस (Tatanagar Hatia Express) बदले हुए मार्ग से चलेगी। यह आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दिया गया है।

इसे लेकर जारी सूचना में रेलवे ने बताया कि लाइन ब्लॉक के दौरान हटिया पैसेंजर टाटानगर से चांडिल के बाद पुरुलिया के बदले मुरी और गुंडाबिहार स्टेशन (Muri and Gundabihar stations) होकर चलेगी।

बताते चलें लाइन ब्लॉक के कारण झारखंड और बंगाल मार्ग की कई ट्रेनों को रद्द (Trains Canceled) करने के साथ परिचालन दूरी में भी कटौती की गई है।

Share This Article