झारखंड में यहां रफ्तार का कहर, पल भर में बुझ गए दो घरों के चिराग

Digital News
2 Min Read

जमशेदपुर: जिले के चाकुलिया- शिशाखुन मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

नामोपाड़ा पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे रखे ईंट से तेज रफ्तार बेकाबू बाइक टकरा गई।

इससे बाइक सवार युवकों के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण सड़क पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई।

हेलमेट पहने होते तो नहीं जाती जान

बताया गया कि दोनों में किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। हेलमेट पहने होते तो युवकों की जान नहीं जाती।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।

वहीं, घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रंजीत उरांव सीएचसी पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक का पिता बिजनेसमैन तो दूसरा पोस्टमास्टर

मृतक दिवांशु के पिता कौशीक बेरा बिजनेस करते हैं तो मृतक विशाल के पिता प्रदुत जेना घाटशिला के पोस्टमास्टर हैं।

इस संबंध में पूछने पर डॉ. संपा घोष ने बताया कि सिर पर चोट लगने के कारण मौत हुई है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, नामोपाड़ा निवासी कौशीक बेरा का 18 वर्षीय बेटा दिवांशु बेरा और मानुषमुडीया निवासी प्रदुत जेना का बेटा 18 वर्षीय विशा जेना अपनी बाइक से जिम जा रहे थे।

विशाल अपनी बाइक से दिवांशु को लेकर गंधरूपी के पास पैट्रोल पंप तेल भरवाने जा रहा था। वहीं, दूसरा दोस्त जिम के पास रुक गया।

इसी बीच पेट्रोल पंप के पास विशाल की बाइक की गति तेज होने के कारण बेकाबू हो गई। वह सड़क किनारे रखे ईंट में जाकर धक्का मार दिया। जहां सिर पर चोट लगने के कारण मुख्य सड़क पर ही दोनों की मौत हो गई।

Share This Article