जमशेदपुर के इस स्कूल ने बढ़ाई 30 परसेंट फीस, पेरेंट्स का फूटा गुस्सा, डीएसई को घेरा

Digital News
1 Min Read

जमशेदपुर : कोरोना काल में एक ओर जहां लोगों के रोजगार-धंधे ठप पड़ गए हैं। लोगों की आमदनी बंद है।

इसी बीच सोनारी के खुंटाडीह स्थित आरएमएस हाई स्कूल द्वारा फीस में 30 परसेंट की बढ़ोतरी के बाद पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा।

आक्रोशित लोग स्कूल की मनमानी की कंप्लेन करने सोमवार को डीएसई कार्यालय पहुंच गए। वहां डीएसई को ज्ञापन सौंपकर फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की।

डीएसई ने मांगों को सुनने के बाद अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि वे इस दिशा में पहल करेंगे।

क्या कहते हैं अभिभावक

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान अभिभावकों ने कहा कि एक तो कोरोनाकाल में काम-धंधा बंद हो गया है। अगर काम भी मिल रहा है तो ठीक से मजदूरी नहीं मिल रही है।

ऐसे में वे बढ़ा हुआ फीस कैसे दे सकेंगे। पहले की फीस भी वे दे पाने में सक्षम नहीं हैं।

अगर ऐसा किया जाता है तो वे अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ा पाने में सक्षम नहीं होंगे। अंतत: उन्हें नाम कटवाना पड़ेगा।

Share This Article