Villagers Killed Militants : यदि ग्रामीण अपने साहस पर उतर जाएं और उग्रवादियों के खिलाफ मोर्चा (Front Against Militants) खोल दें तो यह झारखंड के लिए बड़ी बात है।
पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित गुदड़ी में ऐसा ही उदाहरण सामने आया है। उग्रवादी संगठन PLFI के आतंक से तंग आकर 30 गांवों के ग्रामीणों ने संगठन के एरिया कमांडर मोटा टाइगर (Mota Tiger) समेत दो उग्रवादियों को घेरकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को गुदड़ी के सुदूरवर्ती टोमडेल पंचायत के कोमाय जंगल के समीप अंजाम दिया गया।
24 नवंबर को 2 ग्रामीणों की हुई थी हत्या
जानकारी के अनुसार, मोटा टाइगर पर क्षेत्र के दो लोगों के मर्डर का नामजद केस दर्ज है। बताया जाता है कि हथियार लेकर घूम रहे ग्रामीणों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि गुदड़ी के गिरू गांव में 24 नवंबर को रवि तांती और खूंटी निवासी सनसा टोपनो की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।
चार के मारे जाने की पुष्टि नहीं
क्षेत्र में ऐसी भी चर्चा चल रही है कि मोटा टाइगर और उसके एक साथी के अलावा चार अन्य उग्रवादियों को ग्रामीणों ने मार डाला है। लेकिन, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए चार थानों सोनुवा, आनंदपुर, गोईलकेरा और गुदड़ी की पुलिस घटनास्थल से एक किमी दूर से ही पूरी गतिविधि पर नजर रख रही है। कोमाय जंगल (Komay Forest) की ओर जानेवाले मार्ग पर जवान तैनात कर दिए गए हैं।