जमशेदपुर: जमशेदपुर के आदित्यपुर पुल के नीचे खरकई नदी से पुलिस ने रविवार को एक महिला का शव (Deadbody) बरामद किया है।
स्थानीय लोगों ने शव को नदी में देखा और इसकी सूचना पुलिस की दी। घटना की सूचना (Information) मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
नदी के बहाव में बहकर शव वहां आ गया
फिलहाल महिला की शिनाख्त (Identified) नही हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि महिला का शव नदी के बहाव में बहकर वहां आ गया है।
पुलिस आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान (Identified) नहीं की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।