जंगली हाथियों के झुंड ने युवक को पटक-पटककर मार डाला

News Update
1 Min Read

Young man beaten to death by Elephants: पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर ) जिले के चकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत की इंदबनी गांव में गुरुवार की सुबह

जंगली हाथियों (Wild elephants) के झुंड ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला। मृतक की शिनाख्त Devashish Munda (30) के रूप में हुई है।

Devashish अपनी दुकान के पीछे सुबह शौच के लिए निकला था। इसी दौरान जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार देवाशीष अपने गांव में ही सड़क किनारे दुकान चलाता था। गुरुवार को सुबह वह शौच के लिए अपनी दुकान के पीछे गया था।

उसके कमर पर दांत घुसेड़ दिए

दुकान के पीछे जंगली हाथियों का झुंड था। हाथियों को देख वह भागने लगा। लेकिन हाथी ने उसे सूंड से पकड़ कर पटक दिया। साथ ही उसके कमर पर दांत भी घुसेड़ दिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे चकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Chakulia Community Health Center) पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share This Article