जामताड़ा: कोलकाता के बिल्डर 41 वर्षीय मुहम्मद सैफ खान उर्फ गुड्डू की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई इमरान खान के बयान पर मिहिजाम थाना में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी जब्त की है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई के अनुसार 17 अगस्त की रात आठ बजे कोलकाता के खिदिरपुर से सैफ अपनी स्कूटी लेकर निकले थे।
रात 11 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर काल किया तो वह बंद मिला। 18 अगस्त को उनका शव मिहिजाम के निकट हाईवे 419 के किनारे मिला।
उनका गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था। उनकी स्कूटी की चाबी के नंबर से खान के स्वजनों से संपर्क पुलिस ने किया।
मृतक के भाई के अनुसार सैफ पैसे के लेनदेन का कार्य भी करता था। इसे लेकर कई बार देनदारों से गाली-गलौज फोन पर होता था।
पुलिस हत्या से जुड़े सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्यारे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
गौरतलब हो कि बुधवार सुबह मिहिजाम थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 419 स्थित बेवा के सामने कोलकाता के व्यवसायी सैफ खान का शव बरामद हुआ था।
पुलिस ने मृतक के जींस से एक घड़ी और बाइक की चाबी रिंग समेत बरामद की थी। चाबी रिंग में प्रयुक्त नंबर से पुलिस मृतक की शिनाख्त की थी।