झारखंड : अहले सुबह ड्राइवर को आई झपकी और ट्रक से टकराकर झोपड़ी में घुस गया तेल टैंकर, गाड़ी छोड़ भागे ड्राइवर व खलासी

Digital News
2 Min Read

जामताड़ा: पबिया-गोविंदपुर साहिबगंज नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की अहले सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।

तेल टैंकर को आई झपकी और देखते ही देखते ट्रक से टकराकर रोड किनारे एक झोपड़ी में टैंकर घुस गया।

इसके बाद टैंकर के ड्राइवर व खलासी मामले की गंभीरता को देखते हुए गाड़ी छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए।

पबिया हेल्थ सेंटर के पास हुए इस हादसे के वक्त गनीमत रही कि झोपड़ी में कोई नहीं था। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

बिहार से बंगाल जा रहा था ट्रक

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना में ट्रक के ड्राइवर व खलासी सुरक्षित हैं। दरअसल, तेल टैंकर नारायणपुर से जामताड़ा की ओर जा रहा था।

वहीं, ट्रक ड्राइवर गोपाल यादव ने बताया कि वो बिहार से बंगाल जा रहा था। तेल टैंकर ड्राइवर की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना हुई।

रोज रात को झोपड़ी में सोता था दुकानदार

हादसे में क्षतिग्रस्त झोपड़ी पबिया के सुकर बाउरी की है। उसने बताया कि सुबह करीब 4 बजे दुर्घटना हुई।

इसमें मेरी दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। रोज रात को मैं यही सोता हूं। संयोगवश बीती रात को यहां नहीं सोया।

क्षतिपूर्ति के लिए थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया गया है। इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गाड़ियों को थाना ले आई है।

Share This Article