झारखंड

सारठ से बीजेपी कैंडिडेट रणधीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, फोन पर डराने-धमकाने…

FIR Registered Against Randhir Singh: फोन पर डराने धमकाने के आरोप में सारठ विधानसभा (Sarath Assembly) क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह (Randhir Singh) के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। झामुमो के पूर्व MLA स्व. विष्णु प्रसाद भैया की पत्नी चमेली देवी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज हुआ है।

झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं करने की धमकी

शिकायत में चमेली देवी ने लिखा है कि 5 नवंबर को करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत में सारठ विधानसभा क्षेत्र से झामुमो उम्मीदवार उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के पक्ष में वे प्रचार-प्रसार कर रही थीं।

प्रचार से लौटने पर उनके एक परिचित रामप्रसाद मंडल (Ramprasad Mandal) ने 5 नवंबर की रात करीब 904 रात में उन्हें फोन किया गया। फिर रामप्रसाद ने रणधीर सिंह को फोन दिया।

रणधीर सिंह ने उन्हें सारठ में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार न करने की धमकी दी। बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की बात कही गई। इसके बाद उन्होंने खाने में मामला दर्ज कराया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker