सरायकेला : सरायकेला पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान गोली चल जाने से एक जवान घायल हो गया।
घटना शुक्रवार के पूर्वाह्न 11 बजे की है। घायल जवान को टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ऑपरेशन किया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी स्थिर है। जानकारी के मुताबिक, सरायकेला पुलिस लाइन में आर्मोरर दिलीप कुमार सिंह एके-47 साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनके हाथ से ट्रिगर दब गया और गोली चल गयी।
गोली उनके सीने में लगी। वहां मौजूद दूसरे जवानों और अधिकारियों ने दिलीप को तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर टीएमएच भेजवाया।
टीएमएच में ऑपरेशन करके दिलीप के सीने से गोली निकाल ली गयी और अब उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
हालांकि, यह घटना कैसे हुई इसकी विस्तृत जांच जारी है। ऑपरेशन के बाद दिलीप को एचडीयू में शिफ्ट किया गया है। सरायकेला-खरसावां के एसपी आनंद प्रकाश और सार्जेंट मेजर भी जवान को देखने टीएमएच पहुंचे।