Amit Shah target Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री (HM) Amit Shah के निशाने पर हैं।
उन्होंने मंगलवार को झरिया में बीजेपी कैंडिडेट रागिनी सिंह (Ragini Singh) के पक्ष में हुई जनसभा में कहा कि कश्मीर भारत का अंग है। राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती।
झारखंड में घोटाला करने वाली सरकार
गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछड़ों, दलितों का आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। लेकिन, भाजपा मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलने देगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनाइए, भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे, झारखंड में घोटाला करने वाली सरकार है।
घुसपैठियों को करेंगे निकाल बाहर
अमित शाह ने CM Hemant Soren पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लाल चादर बिछाकर घुसपैठियों को बुलाते हैं। भाजपा की सरकार बनने पर एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालने का काम करेंगे।
झरिया में कोयला तस्करी समाप्त कर देंगे, ये भाजपा का वादा है। युवाओं के लिए हम ऐसी पारदर्शी भर्ती व्यवस्था करेंगे कि घर में डाकिया आपका लेटर लेकर आएगा, आपको पता नहीं चलेगा।
मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर
अमित शाह ने जोर देकर कहा कि PM Modi की गारंटी पत्थर की लकीर है। हम एक-एक गारंटी पूरा करेंगे। गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये हर महीने महिलाओं के खाते में जाएएगे।
500 रुपये से अधिक गैस सिलेंडर के लिए नहीं देना होगा। दीवाली और रक्षा बंधन पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। युवाओं को बेकारी भत्ता मिलेगी। किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल भाजपा सरकार खरीदेगी।