भारी संख्या में राजभवन मार्च कर सकते हैं JMM, Congress और RJD कार्यकर्ता, फिर…

बुधवार को JMM, Congress और RJD के 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता राज भवन (Raj Bhawan) का घेराव कर सकते हैं। यह रिपोर्ट स्पेशल ब्रांच की ओर से दी गई है।

Central Desk
1 Min Read

March to Raj Bhavan: बुधवार को JMM, Congress और RJD के 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता राज भवन (Raj Bhawan) का घेराव कर सकते हैं। यह रिपोर्ट स्पेशल ब्रांच की ओर से दी गई है।

इस संबंध में Special Branch ने संबंधित जिलों के DC, SP और रेल SP को पत्र लिखकर अलर्ट किया है।

कार्यकर्ता निजी वाहनों, बसों और रेल में सवार होकर रांची पहुंचेंगे

रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सभी कार्यकर्ता Ranchi, जमशेदपुर, चतरा, गिरिडीह, गढ़वा, बोकारो, रामगढ़, सरायकेला, दुमका, खूंटी, जामताड़ा, गुमला, धनबाद और हजारीबाग से निजी वाहनों, बसों और रेल में सवार होकर रांची पहुंचेंगे।

मोरहाबादी (Morabadi) में एक जगह इकट्ठा होकर पैदल राजभवन की तरफ पैदल मार्च करेंगे।

Share This Article