स्वास्थ्य विभाग में 510 पदों पर होगी नियुक्ति, आवेदन प्रक्रिया शुरू, 31 अगस्त तक…

ऑनलाइन आवेदन जमा होने शुरू हो गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की वेबसाइट पर प्रकाशित लिंक पर जाकर आवेदन भरा जा सकता है।

Central Desk
2 Min Read

Recruitment in Health Department : स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता (Regional Worker) के रिक्त 510 पदों पर नियुक्ति (Recruitment) होगी।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा होने शुरू हो गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की वेबसाइट पर प्रकाशित लिंक पर जाकर आवेदन भरा जा सकता है।

परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। झारखंड राज्य की अनुसूचित जनजाति (ST) व अनुसूचित जाति (SC) के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है।

झारखंड के 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।

इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं। 2 सितंबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए चार सितंबर की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह सितंबर से 8 सितंबर की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यथों का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल ID एवं मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रवृष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

CBT मोड में होगी परीक्षा

CBT मोड (कंप्यूटर आधारित) में परीक्षा होगी। परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में होगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे, एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा।

प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक होंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती होगी। भाषा विषयों को छोड़ कर अन्य विषयों के प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होंगे।

मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे। परीक्षा तीन पालियों में होगी। प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।

Share This Article