JSPLS JOBS : झारखंड में बेरोजगारों के लिए खुशखबरी की सूचना। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) में विभिन्न पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है, इसके लिए शासी निकाय ने मंजूरी दे दी है।
इस तरह अब डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM), प्रोजेक्ट मैनेजर (PM), कम्युनिटी कॉर्डिनेटर (सीसी), फील्ड थिमैटिक कॉर्डिनेटर (FTC) सहित अन्य पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
नियुक्ति के लिए जिलावार पदों का चयन कर लिया गया है। प्रखंड इकाईयों में भी नियुक्ति ली जानी है। इसके लिए आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है। इ
समे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अनारक्षित कोटि के पद भी तैया हैं। बैकलॉग के पदों को भी शामिल किया गया है।
सारे जिलों के लिए पढ चिह्नित कर लिये गये हैं। बताया जा रहा है कि करीब दो साल से पदों पर बहाली नहीं हो पा रही थी।