JSSC CGL exam completed successfully : JSSC CGL परीक्षा 22 सितंबर को राज्य के 823 परीक्षा केंद्रों पर सफलता से संपन्न हो गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में युवाओं के भविष्य के साथ के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता बरते जाने के सख्त निर्देश अधिकारियों को पहले ही दिये जा चुके थे।
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर राज्य के युवाओं की मेहनत के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री ने JSSC- CGL परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 19 सितंबर को वरीय अधिकारियों व जिलों के डीसी, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी।
उन्होंने अधिकारियों को परीक्षा में JSSC में नियमों का उल्लंघन नहीं होने देना हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। JSSC के SOP का पूरी सख्ती से पालन करने को कहा था।
उधर, हजारीबाग जिले के जैक एंड जिल स्कूल, सिंघानी, परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद कक्ष संख्या नौ और 13 में दो विद्यार्थियों के आरोपों पर केंद्राधीक्षक ने परीक्षा कक्षों में जाकर अभ्यर्थियों से जानकारी ली।
इस दौरान आरोप निराधार पाये गये। मुख्यमंत्री को बताया गया कि JSSC व जिलास्तर से दिये गये निर्देशों व SOP का केंद्र अधीक्षक और वीक्षकों ने पूरी कड़ाई से अनुपालन किया है।