Thieves stole jewelry worth Rs 14 lakh from a jeweler in East Singhbhum : सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे जिले के चाकुलिया प्रखंड में जेवर दुकानदार से 14 लाख रुपए के गहनों की लूट हुई है। पीड़ित उत्तम साव Dhalbhumgarh Police Station क्षेत्र स्थित महुलीशोल के निवासी हैं।
उत्तम साव की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे गहनों से भरा बैग लेकर भाग गए। बैग में लगभग 100 ग्राम सोने के जेवर थे। तथा 4 से 5 किलो चांदी के जेवरात थे। गहने लूटने के बाद लुटेरे जब भाग रहे थे, तभी एक युवक की नजर उन पर पड़ी।
उसने लुटेरे का कॉलर पकड़ लिया, लेकिन किसी तरह लुटेरे भागने में सफल रहे। मामले की सूचना श्यामसुंदरपुर थाने की पुलिस को दी गई।
Shyamsundarpur Police Station के ASI नरेश राम मामले की छानबीन में जुट गए हैं। गहनों की लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बहरागोड़ा जाने वाली सड़क पर बांसदा के समीप NAH के किनारे खड़ी मिली है। पुलिस उस बाइक के सहारे लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।