दुमका: कलयुगी बेटे ने पिता को लात और घूंसे से मार कर मौत का घाट उतार दिया। यह घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में सोमवार दिन करीब 12 बजे घटी।
जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय देवीलाल हेम्ब्रम अपने पिता मंगल हेम्ब्रम को मामूली विवाद में मारपीट कर मार डाला। दोनों के बीच मे मामूली बात पर झगड़ा शुरू हो गया।
उन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बेटे ने अपने पिता पर लात एवं घुसा से मारना शुरू कर दिया।
गर्दन, पीठ एवं छाती में मारने से शारीरिक रूप से कमजोर पिता मंगल हेम्ब्रम जमीन पर गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना अपने घर के अंगना में ही हुआ।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी बेटे देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपी पुत्र पहले भी आपराधिक कांड कर चुका है। रेप कांड में पहले भी जेल जा चुका है।
मृतक की पत्नी 42 वर्षीय मैनो टुडू के बयान पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी बड़े बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मृतक के तीन पुत्र एवं दो पुत्री हैं। आरोपी देवीलाल हेम्ब्रम सबसे बड़ा पुत्र है। एसडीपीओ सदर मो नूर मुस्तफा ने बताया कि नशे के हालत में बाप-बेटे में लड़ाई हुई।
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी बेटे ने लात-घूसा से मार पिता की हत्या कर दी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।