झारखंड : माता-पिता ने मोबाइल देखने से किया मना तो ‘करिश्मा’ ने कर ली खुदकुशी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

खूंटी: माता-पिता ने अपनी पुत्री को मोबाइल देखने से मना किया, तो गुस्से में आकर करिश्मा कुमारी (17) ने अपने ही घर में फांसी लगकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

जानकारी के अनुसार मुरहू थाना क्षेत्र के राजा कुंजला निवासी देवी महतो और उनकी पत्नी ने अपनी किशारी बेटी को इस बात को लेकर डांट लगाई कि वह बहुत अधिक Mobile देखती है।

मां ने बेटी करिश्मा से मोबाइल छीन लिया। कुछ देर बाद देवी महतो मजदूरी करने के लिए घर से निकल गया। कुछ देर बाद ही किशोरी ने फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।

TAGGED:
Share This Article