Stone pelting during idol immersion Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची थाना इलाके में काशीडीह यूथ क्लब की तरफ से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान काशीडीह कालीमंदिर के समीप DJ पर तेज गाना बजाने और डांस करने को लेकर स्थानीय युवकों और डांस करनेवालों के बीच तू-तू-मैं-मैं के बाद मारपीट हो गई।
घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। बताया जाता है कि स्थानीय युवकों ने पूजा कमेटी के युवकों पर नशा करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया, इसे लेकर पूजा कमेटी और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट हो गयी। इस दौरान पथराव भी हुआ। इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
साकची पुलिस की टीम मूर्ति विसर्जन जुलूस के पीछे थी। इस वजह से पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया। इस दौरान काली मंदिर और आसपास रोड पर बिखरे पत्थर को हटाया गया।
सूचना मिलते ही साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा मौके पर पहुंचे, फिर पुलिस फोर्स के साथ विसर्जन जुलूस को लेकर मेन रोड होते हुए साकची सुवर्णरेखा नदी घाट में पैदल पहुंचकर प्रतिमा विसर्जन कराया।
साकची थाना प्रभारी Anand Mishra ने बताया कि विसर्जन के दौरान काशीडीह में दो पक्षों में युवकों के विवाद के कारण झगड़ा हुआ, लेकिन लिखित शिकायत नहीं की गयी है।