झारखंड : परीक्षा के डर से स्कूल की बिल्डिंग में छिप गई थी कस्तूरबा गांधी की छात्रा, 6 दिनों बाद पहुंची गांव

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: डुमरिया प्रखंड के हांड़दा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) से कक्षा 9 वीं की लापता छात्रा (Missing Girl) मिल गई। बता दें छात्रा 20 जनवरी से लापता थी।

लापता छात्रा आज सुबह पूरी तरह से कमजोर और बेजान अवस्था (Weak And Lethargic) में बोमरो गांव पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को और साथ ही डुमरिया थाना को दी।

परीक्षा के डर से छुप गई थी छात्रा

छात्रा के लापता होने पर छात्रा के पिता ने थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज करा कर खोजबीन की मांग की थी।

गांव पहुंचने के बाद छात्रा ने ग्रामीणों को बताया कि वह परीक्षा (Exam) के डर से स्कूल परिसर में बन रहे अधूरे बिल्डिंग में छुपी हुई थी। वह पिछले कई दिनों से उसी बिल्डिंग में भूखे प्यासे छुपी हुई थी।

Share This Article