पुलिस जवानों के साथ मारपीट करने के मामले में सभी आरोपी अरेस्ट, अब…

News Update
2 Min Read

Fight With Policemen: तीन दिन पहले जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों के साथ मारपीट (Fight With Policemen) का एक मामला अब सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, जवानों के साथ मारपीट देख बाजार में मौजूद ग्रामीणों ने जरियागढ़ पुलिस (Jariagarh Police) को इसकी सूचना दी।

जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जवानों को छुड़ाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सूबेदार अविनाश कुमार, सूबेदार का भाई अमित आनंद और बकसपुर निवासी प्रवीण कुमार को जेल भेज दिया गया।

एसपी ने की घटना की पुष्टि

SP Aman Kumar ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का एक मामला जरियागढ़ से आया था।

वहीं, थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी केस को सेटलमेंट कराने जम्मू में पोस्टेड सूबेदार अविनाश कुमार और उसका भाई पहुंचा था। घर पहुंचते ही पत्नी और उसके पिता के साथ मारपीट करने लगा।

दोनों भाइयों ने महिला और उसके पिता के साथ मारपीट (Fight) की और फिर बाजार दारू पीने चला गया। उसके बाद महिला ने डायल 112 में फोन कर घटना की जानकारी दी।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी बाजार में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया।

Share This Article