खूंटी: डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में कृषि, मत्स्य, उद्यान और पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
डीसी ने पीएम किसान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी निबंधित किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि सात अगस्त को केसीसी सुधार दिवस के रूप में मनायें और सभी योग्य आवेदकों के आवेदन का निष्पादन करें।
बैंकों से त्रुटि निराकरणके लिए वापस किये गए आवेदनों का जल्द से जल्द त्रुटि निराकरण कर उन्हें केसीसी ऋण स्वीकृति के लिए बैंकों को को भेंजें।
डीसी ने कहा कि एग्री क्लिनिक के सफल संचालन की साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। डीसी ने
शत-प्रतिशत योग्य किसानों को केसीसी से लाभान्वित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक,सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक एवं किसान मित्र के माध्यम से योजना का लाभ कृषकों को पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक के दौरान कृषि, मत्स्य, पशुपालन व उद्यान विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी डीसी ने ली।
उन्होंने कहा कि कृषि, उद्यान, मत्स्य के क्षेत्र में सभी को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है।
जिले में कृषि की अपार संभावनाएं हैं और ऐसे में यदि प्रशासन के अधिकारी सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं को उचित रूप से धरातल पर उतार पायें, तो हमारे किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
मौके पर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कड़ पालन योजना, ब्रायलर कुक्कड़ पालन योजना एवं बत्तख चूजा वितरण योजना की समीक्षा की गयी।