खूंटी: भाजपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्षों की बैठक को आयोजन किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह उपस्थित थे।
बैठक में 21 अगस्त को होनेवाले मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई।
झारखण्ड की हेमंत सरकार की दमनकारी नीति, अत्याचार और बढ़ती बलात्कार की घटनाओं और ट्रांसफर-पोस्टिंग के खिलाफ भाजपा 21 अगस्त को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदशन करेंगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विनोद नाग और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शशांक शेखर राय ने किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संजय साहू, तुलसी भगत, कैलाश राम, गन्दौरी गुड़िया, विष्णु सोनी, जिला कोषाध्यक्ष लव चौधरी, मंत्री गोपाल स्वर्णकार, सोशल मीडिया सह प्रभारी महावीर राम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश महतो, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नायक योगेंद्र, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार महतो, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश जयसवाल, रनिया मंडल अध्यक्ष निखिल कुंडूलना, अड़की मंडल अध्यक्ष मोती पातर, गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह, रंदाय नाग, शंकर प्रधान, राजेश नाग, अमित कश्यप, कलिन्द्र राम आदि उपस्थित थे।।