खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन ने आदेश जारी कर बकरीद के दौरान जिले में विधि व्यवस्था के संधारण और COVID-19 गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की आवश्यकता है।
साथ ही हमें विशेष एहतियात और निगरानी की आवश्यकता है, ताकि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आनेवाले त्योहारों को संपन्न कराया जा सके।
डीसीे ने बकरीद को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए ईदगाह जाने के बजाय लोग अपनों के साथ अपने घरों में ही नमाज अदा करें, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए सामाजिक दूरी, साफ-सफाई, हैंण्डवॉस, मास्क/ फेस कवर व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
इसके अलावे अपने स्तर से भी दूसरों को जागरूक करें। बकरीद पर्व के दौरान विधि और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा करेंगे।