खूंटी: बकरीद को लेकर खूंटी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए पर्व को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाएं।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने त्योहार के दौरान बिजली पानी की निर्बाध आपूर्ति व समुचित साफ-सफाई करने की मांग करते हुए आश्वासन दिया कि त्योहार के दौरान सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन किया जाएगा। बैठक का संचालन थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने किया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा, अंचल अधिकारी मधुश्री मिश्रा, नगर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन पहान, वरिष्ठ भाजपा नेता मुनि नाथ मिश्रा, अंजुमन इस्लामिया खूंटी के सदर शमशाद अंसारी, सचिव अब्दुल खालिद, इसराइल अंसारी, शकील पाशा आदि उपस्थित थे।