खूंटी में ट्रेलर और ट्रक में टक्कर, आरा के चालक की मौत

खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ के चुरगी नदी मोड़ के पास रविवार को अहले सुबह ट्रेलर और ट्रक की हुई सीधी भिड़ंत में ट्रेलर चालक की मौत हो गयी। मृत चालक की पहचान बिहार के आरा जिला के रहने वाले 29 वर्षीय रवि यादव के रूप में की गई है।

Central Desk
1 Min Read

Khunti Accident: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ के चुरगी नदी मोड़ के पास रविवार को अहले सुबह ट्रेलर और ट्रक की हुई सीधी भिड़ंत में ट्रेलर चालक की मौत हो गयी। मृत चालक की पहचान बिहार के आरा जिला के रहने वाले 29 वर्षीय रवि यादव के रूप में की गई है।

जानकारी अनुसार रविवार तड़के 3 बजे जब दोनों ट्रेलर चुरगी नदी की मोड़ पर पहुंची तो, एक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे दोनों ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

यह हादसा इतना जोरदार था कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये। काफी देर तक ट्रेलर का चालक गाड़ी में ही फंसा रहा।

बाद में तोरपा पुलिस घटनास्थल (Scene of Incident) पहुंची और काफी मशक्कत के बाद घायल चालक रवि को बाहर निकलवा कर रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद उसे सदर Hospital भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान रवि की मौत हो गयी। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article