खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष केंद्रीय सहायता से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में एससीए मद से आवश्यक व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष चर्चा की गई।
उपायुक्त ने सभी लंबित योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
माइक्रो इरिगेशन से सम्बंधित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।
समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, ग्रामीण विकास विभाग, जिला समाज कल्याण एवं कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत परियोजनाओं को समय पर पूरा करें।
उन्होंने परियोजना निदेशक आईटीडीए को निर्देशित किया कि बिरबांकी में मनरेगा पार्क विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाएं।
बिजली बिल की अनियमितता को सुचारू करने और सभी प्रकार की त्रुटियों का निराकरण करने के लिए प्रखण्ड स्तर पर टीमों का गठन करने का निर्देश डीसी ने दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना जरूरी है।