खूंटी में वृद्ध किसान को अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इसके बाद…

अपराधियों ने खूंटी थाना क्षेत्र के सारीदकेल गांव में एक वृद्ध किसान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: बुधवार की देर रात को अपराधियों ने खूंटी थाना क्षेत्र (Khunti Police Station Area) के सारीदकेल गांव में एक वृद्ध किसान (Old Farmer) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए।

मृतक की पहचान नारायण सिंह मुंडा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही खूंटी थाना प्रभारी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी।

वृद्ध किसान हत्याकांड की DCP अमित कुमार ने पुष्टि की है। बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और खूंटी पुलिस जांच में जुट गई है। मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है।

पहले गोली मारी, फिर हथियार से काट दिया

बताया जा रहा है कि चार अपराधियों ने खुद को मेहमान बता कर घर का दरवाजा खुलवाया और दो गोली मारी। उसके बाद धारधार हथियार के काटकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। घटना के बाद परिजन नारायण सिंह मुंडा को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article