जंगल में मिला आदिवासी महिला का सिर कटा शव, धारदार हथियार से हत्या कर…

News Update
1 Min Read

Decapitated body of tribal woman: खूंटी जिले के मारंगहदा थाना क्षेत्र में लोरेसुसु जंगल से एक आदिवासी महिला का सिर कटा शव (Woman’s Decapitated Body) बरामद किया गया है।

शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने महिला के शव को बरामद किया। महिला की पहचान सिरुम के रुगुदडीह गांव निवासी स्वर्गीय जुरा मुंडा की पत्नी 55 वर्षीय Sinta Devi के रूप में हुई है।

मामले को देखते हुए महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या कर शव जंगल में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।

हत्या कहीं और की गई और शव को जंगल में फेंक दिया गया

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तभी जंगल में महिला का शव देखा।

जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने बताया कि हत्या (Murder) कहीं और की गई होगी और शव को जंगल में फेंक दिया गया है। बुजुर्ग आदिवासी महिला घर में अकेली रहती थी।

Share This Article