कर्रा में उपायुक्त शशि रंजन ने की पौधरोपण अभियान की शुरुआत

Digital News
2 Min Read

खूंटी: जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को कर्रा प्रखंड के जम्हार रोड कुदरी में समन्वित आदिवासी विकास परियोजना के तहत फलदार पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने फलदार पौधे लगाकर अभियान का प्रारंभ किया।

मौके पर डीसी ने कहा कि किसान अपनी खाली जमीन पर आम, महोगनी और अन्य फलदार पौधे लगायें।

इससे पर्यावरण का संरक्षण तो होगा ही, किसानों की आय में भी काफी वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि किसान ओल, अदरख, हल्दी और सब्जियों की खेती से आमदनी बढ़ाकर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं।

डीसी ने कहा कि जिले में इस बार लाल तरबूज, पीला तरबूज और एस्ट्रोबेरी की खेती बहुतायत में की गयी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीसी ने डोड़मा रोड से कुरीद बस्ती जानेे वाली सड़क की जर्जर स्थिति देख सडक़ का निर्माण कराने की बात कही।

कार्यक्रम को बाएफ के राज्य प्रभारी संजीत कुुुमार एवं नवार्ड डीडीएम रवि शंंकर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन बाएफ परियोजना पदाधिकारी कमलेश मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद मार्शल कंडुुलना ने किया।

मौके पर प्रखंंड विकास पदाधिकारी नीशा कुमारी सिंंह, अंचलाधिकारी बैजनाथ कामती, बाएफ केे अमित कुमार, नवीन कुमार, पुर्व मुखिया खैरा होरो, लारता पंंचायत मुखिया जागरण उरांंव के अलावी काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article