खूंटी: भाजपा के जिला कार्यालय में सोमवार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में कोविड संकट के समाधान और उठाए गए कदम विषयक सेमिनार का आयोजन जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में हटिया विधानसभा के विधायक और प्रदेश भाजपा के मंत्री नवीन जायसवाल और खूंटी के विधायक सह पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा मौजूद थे।
सेमिनार का प्रारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गायन के साथ हुआ।
मंच को संबोधित करते हुए हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण चाहे वह पीपी किट के निर्माण के संबंध में होए मास्क के निर्माण संबंध में या फिर वेंटीलेटर या टीका निर्माण के संबंध मेंए देश के हित में उनके द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं।
खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व एवं कोरोना संकट के समाधान उठाए गए कदम प्रशंसनीय है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चाहे वह ऑक्सीजन की सप्लाई हो या फिर टीकाकरण हर दिशा में प्रशंसनीय कदम उठाये गये।
उनकी दूरदर्शी सोच एवं प्रयास के कारण भारत में लगभग 34 करोड़ लोगों से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों को कोरोना का टीका लग चुका है।
सेमिनार को विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, नगर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन पहान ने भी संबोधित किया।
सेमिनार के दौरान स्वागत भाषण नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश जयसवाल ने किया और मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय साहू ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन जिला के महामंत्री शशांक शेखर ने किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम, जिला कोषाध्यक्ष लव चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, मीडिया प्रभारी अनूप साहू, आरती देवी आदि उपस्थित थे।