झारखंड

लोक अदालत में 18 मामलों का निष्पादन

Execution of 18 Cases in Lok Adalat: प्रभारी प्रधान खूंटी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय खूंटी में मासिक लोक अदालत (Monthly Lok Adalat) का आयोजन किया गया।

मासिक लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल चार बैंचों का गठन न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्री-लिटिगेशन (Pending Cases and Pre-litigation) से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया।

डालसा सचिव मनोरंजन कुमार के मुताबिक, लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले, एनआइ एक्ट के मामले, बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए।

18 मामलों का निष्पादन

लोक अदालत में चार बेंचों के माध्यम से न्यायालय में लंबित 18 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 86260 रुपये राशि का सेटलमेंट किया गया।

इस अवसर पर प्रथम बैंच में जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज प्राची मिश्रा, द्वितीय बैंच में मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, पैनल अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक और कविता कुमारी, ’तृतीय बैंच में अनुमंडल सह न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार और सुमित कुमार कश्यप, चतुर्थ बैंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा कुमारी और पैनल अधिवक्ता शशि कला कुमारी आदि उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker