झारखंड

खूंटी के जंगल में ले जाकर पहले प्रेमिका का किया रेप, इसके बाद 50 टुकड़ों में काटकर…

Rape And Murder Case: एक हैवान प्रेमी ने ऐसी हैवानियत (Savagery) की हर किसी का दिल दहल जाए। मामला झारखंड के खूंटी जिले का है।

बताया जाता है कि यहां एक प्रेमी नरेश भेंगरा ने अपनी प्रेमिका को 50 टुकड़े में काट के जंगल में फेंक दिया।

मृतका की पहचान गांगी कुमारी (Gangi Kumari) के रूप में हुई है। घटना तब सामने आई, जब एक कुत्ता इंसानी हाथ लेकर गांव में घुम रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसके सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब जंगल की तलाशी ली तो घटना का राज खुला।

नरेश के साथ रहना चाहती थी गांगी

खूंटी के SP Aman Kumar ने पटना की जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवंबर को नरेश और गांगी खूंटी पहुंचे। गांगी नरेश के घर जाना चाहती थी। लेकिन, नरेश ने उसे जंगल में ले जाकर इंतजार करने को कहा।

थोड़ी देर बाद नरेश धारधार हथियार लेकर लौटा और पहले गांगी को साथ दुष्कर्म किया। फिर उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने गांगी के करीब 40 से 50 दुकड़े कर जंगल में फेंक दिए, ताकि जंगली जानवर उन्हें खा सकें।

लंबे समय से रह रहे थे लिव इन रिलेशन में

मिली जानकारी के अनुसार, गांगी और नरेश लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप (live in relationship) में रह रहे थे। नरेश मीट काटने का काम करता था और दोनों तमिलनाडु में साथ में रहते थे।

लेकिन, कुछ समय पहले नरेश झारखंड लौट आया और दूसरी लड़की से शादी कर ली, जिसकी भनक गांगी को नहीं थी। शादी के बाद भी नरेश गांगी के पास वापस चला गया। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker