झारखंड : रीमिक्स फॉल में डूबे दोनों युवकों के शव को NDRF ने निकाला

Digital News
2 Min Read

खूंटी: रीमिक्स फॉल में अलग-अलग घटनाओें में डूबे दोनों युवकों के शव को एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को खोज निकाला।

मृतकों में चैनपुर निवासी डेनिश सिद्धांत टोप्पो उर्फ विक्की (21) और रांची पोखरटोली निवासी अंबर खोया (21) शामिल हैं।

डेनिश की मौत फॉल में डूबने से 15 अगस्त को हो गयी थी, जबकि अंबर 16 अगस्त को फॉल की तेज धार में बह गया था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार डेनिश अपने सात दोस्तों के साथ 15 अगस्त को रीमिक्स फॉल गया था।

नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी। परिजन रीमिक्स फॉल पहुंचे। एनडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से सोमवार को शव की तलाश की गयी लेकिन शव नहीं मिला।

फॉल में डूबे युवक अंबर खोया 16 अगस्त को जब घूमने के लिए वहां पहुंचा, उस समय एनडीआरएफ की टीम डेनिश के शव की तलाश कर रही थी। अंबर ने शव की खोजबीन होता देखा भी।

उसने डेनिश सिद्धांत टोप्पो के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी भी ली थी। बताया गया कि अंबर को तैरना आता था, इसी विश्वास पर वह भी नदी में नहाने चला गया।

अंबर के परिजनों के अनुसार, वह नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक चला गया, लेकिन लौटने के क्रम में काफी थक गया और पानी के तेज बहाव में समा गया।

Share This Article