खूंटी: चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में प्रशासन द्वारा सील की गयी दस दुकानों को फिर से खोलने की इजाजत देने का आग्रह किया।
चेंबर के अधिकारियों की मानते हुए सभी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया।
इधर, सांसद प्रतिनिधि ने भी एसडीओ से मुलकात कर सील की गयी दुकानों को खोलने का आग्रह किया।
एसडीओ ने सभी दुकानदारों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी।
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी सभी दुकानदारों से कोरोना गांइलाइन का पालन करने का आग्रह किया है।
इस संबंध में चेंबर के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा कि कोरोना का सबसे ज्यादा नुकसान दुकानदारों को ही उठाना पड़ता है।
सभी दुकानदार मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं जिन लोगों ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वे जल्द से जल्द कोरोना का टीका ले लें।